Loni Viral Video Case:उम्मेद पहलवान न्यायिक हिरासत में भेजा गया | Ummed Pahalwan In Judicial Custody
2021-06-20 1,484 Dailymotion
लोनी में बुजुर्ग से मारपीट के मामले को सांप्रदायिक रंग देकर सौहार्द खराब करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार सपा नेता उम्मेद पहलवान को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उम्मेद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में डासना जेल भेज दिया है।